प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का काम आज बंद होगा। परियोजना निदेशक ने बुधवार को अभियान चलाकर छूटे हुए सभी लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार तक एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गये हैं।
लोक सभा चुनाव के पहले से लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास आवंटन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
सांसद विकास यात्रा के दौरान तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हजारों की संख्या में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। हर सप्ताह शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में पी एम आवास के लिए आए सभी प्रार्थना पत्र लम्बित पड़े हुए हैं।
शासन के निर्देश पर पिछले तीन महीने से लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है । इस बार लाभार्थियों को आवास प्लस एप पर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है।आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।
परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने बताया कि एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। निर्धनतम परिवारों का चिन्हांकन किया जा चुका है। शासन की ओर से निर्देश और बजट जारी होते ही इन लाभार्थियों को आवास की प्रथम किश्त का भुगतान कर दिया जाएगा।