परिषदीय स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों ने दिखाया हुनर,उमंग कार्यक्रम में मिले सम्मान

0
23

बल्दीराय,सुल्तानपुर।तहसील बल्दीराय अंतर्गत ब्लॉक बल्दीराय एवं धनपतगंज के उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता कार्यक्रम ‘उमंग’ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक बल्दीराय परिसर में खंड विकास अधिकारी राधेश्याम की देखरेख में किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला उपस्थित रहीं।एसडीएम गामिनी सिंगला द्वारा साझा किए गए विचारों को खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह एवं धनपतगंज के श्याम विहारी ने गंभीरता से लिया और अपने शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को एक ऐतिहासिक मंच प्रदान किया।कार्यक्रम का उद्देश्य था प्रतिभा की खोज और बच्चों व उनके अभिभावकों को समान रूप से सम्मानित करना।

चार स्तरों,विद्यालय,न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं अंततः तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।जिसमें 37 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मुख्य प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे,हिंदी भाषण में प्रथम अली अहमद यूपीएस टीकर, द्वितीय मान सिंह यूपीएस डेहरियांवा।अंग्रेज़ी भाषण में प्रथम अनुराधा शुक्ला संविलियन अमऊ जासपुर, द्वितीय आरोही शुक्ला पीएमश्री बरासिन।क्विज में प्रथम आयुष प्रताप सिंह यूपीएस तुलसीराम, द्वितीय आयुष तिवारी यूपीएस देहली बाजार।वाद-विवाद पक्ष/विपक्ष में प्रथम शिवम् संविलियन भवानी शिवपुर, आँचल यूपीएस पारा, द्वितीय प्रतिज्ञा यादव,अन्तिमा शुक्ला संविलियन अमऊ जासपुर।निबंध में प्रथम माही यादव पीएमश्री बरासिन, द्वितीय महक बानों यूपीएस खारा।चित्रकला में प्रथम सौरभ यादव संविलियन हैन्धना कला, द्वितीय सोनाली यादव यूपीएस खारा।श्रुतलेख हिंदी में प्रथम आयुष प्रताप सिंह, द्वितीय प्रखर मिश्र यूपीएस डेहरियावां।श्रुतलेख अंग्रेजी में प्रथम अखिलेश शर्मा,द्वितीय  आयुष सिंह यूपीएस तुलसीराम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिक्षकों महेश,अंजली एवं दीपिका के निर्देशन में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र,मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए,जबकि अभिभावकों को सम्मान स्वरूप वॉटर कैम्पर दिए गए। आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने पर खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, श्याम विहारी, शिक्षक संदीप पांडेय, शमीम खान, महेश कुमार, मेवालाल सहित निर्णायक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here