JAC 10th Result Date 2025: झारखंड बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट कब होगा जारी, डेट पर ये है अपडेट

0
31

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट (JAC 10th Result 2025) अगले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर की जाएगी। छात्र नतीजे जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या एसएमएस से नतीजों की जांच कर सकेंगे। पिछले वर्ष 10th क्लास का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था।

झारखंड बोर्ड से 10th क्लास की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से नतीजों को लेकर आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि JAC कभी भी रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है।

झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। इसके बाद डायरेक्ट लिंक ऑनलाइन माध्यम से jac.jharkhand.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। छात्र उस लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट की जांच करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

इन डेट्स में हुई थी परीक्षायें

इस वर्ष झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 तक करवाया गया था। प्रैक्टिकल एग्जाम 25 मार्च तक संपन्न हुए थे। इसके बाद बोर्ड की ओर से छात्रों की कॉपियों की जांच करके रिजल्ट को फाइनल रूप दिया जा रहा है। नतीजे तैयार होते ही छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

नतीजे जारी होते ही केवल 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

स्टेप 1: झारखंड बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in या स्टेप 2: jharresults.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएमएस से भी चेक किया जा सकेगा परिणाम

ऐसे छात्र या माता पिता जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे कीपैड फोन से भी रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। इसके लिए उनको रिजल्ट जारी होने के बाद मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th <स्पेस> रोल नंबर <स्पेस>, रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट आपके पास भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स में जाकर चेक कर सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here