सरीला (हमीरपुर):- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंडौत में शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम एवं शताब्दी समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और साथ ही स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में चंडौत गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें शिक्षकों के हाथों से पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, और साथ ही स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें अविभावकों को अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही एबीएसए द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया, प्रधानाध्यापक रामजी सेंगर ने कहा कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। डेस्क, बेंच, पानी पीने की टंकी, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मूलचंद्र वर्मा, लखन सिंह, नारायण यादव, अश्वनी, सुयशकांत,रूपसिंह,सत्यवीर, सत्यम, राजू, सुचेता दिनकर अन्य उपस्थित रहे।