नहीं सुधर रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था,रोडवेज से लेकर वन विभाग रोड पर लगा जाम

0
33

बदायूॅं।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।भले ही चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी को अंजाम दे रहे हो लेकिन बावजूद इसके शहर में किसी भी समय और कहीं पर भी जाम लग जाना आम बात हो गहै है। जाम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ट्रैफिक पुलिस का भी वाहन चालकों पर कोई खौफ नहीं रह गया है।जिसमें रोडवेज के निकट लगने वाला जाम मुख्य है, यहां रोडवेज एवं प्राइवेट बसों के चालक जिला चिकित्सालय की ओर से रोडवेज को जाने वाले मार्ग पर मनमाने तरीके से बसों को रोक कर खड़ा कर लेते हैं, जिससे यहां हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

मंगलवार दोपहर को रोडवेज से लेकर वन विभाग मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।यही हाल लावेला चौक का भी है।यहां पर भी वाहन सवार मनमाने तरीके से आना जाना करते हैं जिस कारण यहां पर भी हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने हेतु यहां पर तैनात होमगार्ड केवल और केवल ई-रिक्शा को रोडवेज की ओर जाने से रोक कर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं,बाकी चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई रहती है।चौराहा पार  करते समय वाहन चालक अपनी मर्जी से जिधर से चाहे उधर से आना जाना करते हैं। जिस कारण यहां कभी भी जाम लग जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here