सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आरक्षण के जनक सामाजिक न्याय के पुरोधा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल जी की पुण्यतिथि रविवार को सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वी पी मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांतों तथा संविधान में दलित और पिछड़ों को अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए श्रद्धेय बीपी मंडल जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीपी मंडल जी की अगवाई में 1978 में एक टीम गठित की गई और उन्होंने अपने अथक प्रयास से लगातार 2 वर्षों तक देश की सभी पिछड़ी जातियां की जनगणना जो लगभग 3743 थी उन सब को एक सूत्र में पिरोकर सामाजिक न्याय तथा आरक्षण के लिए मंडल आयोग को लागू करने की सिफारिश किया और मंडल आयोग की सिफारिश लगभग 12 वर्षों के बाद 1989 में जब जनता दल की सरकार बनी और उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनी तो मंडल आयोग की सिफारिश को पूरे देश में लागू किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पिछड़ों को 27% तथा दलितों को 21% आरक्षण मिला और सामाजिक न्याय की लड़ाई के संघर्ष में वी पी मंडल जी देश की राजनीति में क्रांति का महानायक बनकर एक उदीयमान सूर्य की तरह हमेशा चमकते रहेंगे और अंत में दलितो पिछड़ों के मसीहा श्रद्धेय बीपी मंडल जी के नीतियो विचारो और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राममिलन भारती, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप पथरक्त, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, सेवक लोधी, राम शंकर मौर्य, चंद्रहास यादव, लव कुश सैनी, राकेश यादव, अंगद यादव, राममिलन निषाद, अब्दुल मन्नान, रामपत यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Also read