ढेबरुआ थाना क्षेत्र में नही रुक रहा अवैध खनन का कारोबार

0
43

पुलिस ने अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर थाने में किया खड़ा 

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई थी बालू, पुलिस ने पकड़ा

बढ़नी सिद्धार्थनगर। ढे़बरुआ थाना क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी ताजा मामला रविवार का है। जहां पर ढे़बरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव के पास अवैध बालू खनन के दौरान ढे़बरुआ पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर प्लेट की है। जो काफी दिनों से अवैध खनन में चल रही थी। बताया जाता है कि मुखबिर के जरिए स्थानीय पुलिस ने सूचना के आधार पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रैक्टर ट्राली जिस पर बालू लदा हुआ था। उक्त ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने लाकर थाने पर खड़ा कर रखा है। जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं  है। बताते हैं कि अभी कुछ दिन पहले ढे़बरुआ थाना परिसर में दो ट्रैक्टर ट्राली जिस पर गेहूं लदा हुआ था , थाना परिसर में खड़ा था, जिसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं है जो अब उस स्थान पर नहीं हैं। किस मामले में गेहूँ लदा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा किया गया था, इस बात की जानकारी किसी को नही है।

उक्त संबंध में थाना प्रभारी ढे़बरुआ गौरव कुमार सिंह का कहना है कि बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here