हनुमान मंदिरों पर धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्म महोत्सव

0
32

बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी कस्बा स्थित पंच शिखा हनुमान मंदिर शीतल गंज व राप्ती नदी पुल निकट हनुमान मंदिर पर  हनुमान जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार की रात कस्बे के आजादनगर वार्ड में स्थित पंच शिखा हनुमान मंदिर शीतल गंज व राप्ती नदी पुल के निकट के हनुमानगढ़ी मंदिर पर महाआरती और भंडारा का आयोजन किया गया ।सुबह से ही पूजा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया, जो शाम तक चला।

शाम में बजरंग बली की भव्य आरती की गयी एवं प्रसाद वितरण किया गया।  हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया.भक्तों हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं बजरंगलीबली की पूजाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।प्रतिवर्ष की भाति भंडारा में शैलेन्द्र सिंह मुन्ना ,ऋषि श्रीवास्तव ,जगदंबा मिश्रा ,मनोज सिंह ,नरेंद्र मौर्या ,अमित तिवारी ,अमय पान्डेय,विष्णु जयसवाल सोनू, पूनम जायसवाल,सौरभ सिंह सहित काफी  संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकार बांसी मयंक द्विवेदी सहित प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मौके पर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here