बांसी सिद्धार्थनगर। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार माधुर्य यादव के साथ राजस्व विभाग व नगर पालिका टीम ने रामलीला मैदान जदीद बाजार की भूमि पर हुए अवैध कब्जा वाली भूमि पर लाल पेंट लगाकर चिन्हांकन किया है। बताते चले कि रामलीला मैदान जदीद बाजार की भूमि पर 15 पक्ष के लगभग दो दर्जन लोगों ने अवैध कब्जा कर स्थाई निर्माण कर लिया है।
इस भूमि से कब्जा हटाने की नोटिस नगर पालिका ने एक सप्ताह पूर्व जारी किया था। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार को मौका मुआयना कर कब्जा वाली भूमि चिन्हांकन कर लाल पेंट लगाने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के क्रम में मौके पर पहुंचकर नायाब तहसीलदार माधुर्य यादव, हल्का लेखपाल सर्वेश कुमार चौधरी, सुनील यादव, नपा के गिरीश पांडेय आदि की टीम ने पैमाईश कर अवैध कब्जा वाली भूमि पर चिन्हांकन कर लाल निशान लगाया है। वहां मौजूद राजस्व विभाग की टीम ने कब्जाधारियों से कहा कि वह स्वयं कब्जा वाली भूमि को खाली कर दें। अन्यथा नोटिस की समयावधि समाप्त होने पर नगर पालिका अवैध कब्जे को बलपूर्वक हटा देगी।