चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार
फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो हुआ राजफाश
सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां उसी गांव के रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ फ़ुर्र हो गई। इतना ही नहीं उसने फेसबुक पर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट कर दी, जिसके बाद दोनों के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी हुई।
दरअसल, यह पूरा मामला बीते 5 अप्रैल का है जब सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने पांच बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई। पति ने सोचा कि पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन तीन दिन बाद उसे ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की एक शादी करने जैसी फोटो गांव के एक युवक के साथ फेसबुक पर पोस्ट की गई है। जिसे देखकर महिला का पति काफ़ी परेशान हो गया।
उसके के 5 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां व एक बेटा शामिल है। बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 साल है तो वहीं छोटी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष है। वह पहले मुंबई मे बड़ा पाव की दुकान में काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह गांव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है। उसका कहना है कि पत्नी घर से जो गहना व 90 हजार रुपये लेकर गई है वह वापस कर दे, बाकी हमें अब उससे कोई मतलब नहीं है।