क्रॉप कटिंग कराकर डीएम ने आकलन की रबी फसल की उत्पादकता
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की देखरेख में तहसील सदर पडरौना विकासखंड पडरौना के राजस्व ग्राम मटिहनिया खुर्द में किसान सुबास के खेत में रबी फसल गेहूं की उत्पादकता का वास्तविक स्थिति का आकलन करने हेतु क्रॉप कटिंग कराई तथा सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने ग्राम मटिहनिया बुजुर्ग में अलीहसन के खेत में क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन की जानकारी ली।
इस दौरान मौके पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा विभाग द्वारा उपलब्ध रैंडमली नंबर के पश्चात चयनीत गाटा संख्या के माध्यम से ग्राम के एक खेत में सम्बाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र के अंतर्गत रबी फसल गेहूं की कटाई हुई।जिलाधिकारी ने वहां मौजूद किसानों से संवाद कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी प्रारंभ हो गई है।उन्होंने समस्त जनपद के कृषकों को शुभकामनाएं दी तथा अधिक अतिरिक्त उत्पादन को सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर विक्रय करने का अनुरोध भी किया। जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को प्राप्त आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिससे वास्तविक आंकड़े परिलक्षित हो सकें।
वहां उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार शेष सभी चयनित रैंडम नंबर के गटाओ को क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न कर विभाग को शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करें। गौरतलब है कि क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है।