इटावा। सफारी पार्क के निदेशक अनिल पटेल द्वारा चलाई जा रही अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सफारी पार्क का भ्रमण योजना के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी ब्लॉक सैफई के बच्चों को नि:शुल्क सफारी भ्रमण कराया गया।विद्यालय के बच्चों को सफारी पार्क की तरफ से आई हुई बस को खंड शिक्षा अधिकारी सैफई श्री नवाब वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक अनुपम कौशल के नेतृत्व में सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ सफारी का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने लायन सफारी,बियर सफारी, तेंदुआ,बारह सिंघा हिरण आदि सफारी का भ्रमण किया अंत में सभी बच्चों को सफारी के अंतर्गत बनी हुई म्यूजियम में भी भ्रमण कराया गया।इटावा सफारी पार्क के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्चों का स्वल्पाहार वितरण कर स्वागत किया गया और उनको विभिन्न जानवरों पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई।इस भ्रमण कार्यक्रम में सफारी पार्क की तरफ से कार्तिक का विशेष योगदान रहा।
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया
Also read