लखनऊ, 7 अप्रैल 2025 — ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ABES इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गाज़ियाबाद द्वारा आयोजित 24 घंटे के हाइब्रिड हैकाथॉन “हैकनोवेट 6.0” में भाग लेकर “बेस्ट बिगिनर टीम” का खिताब अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता 4 एवं 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ ₹3000/- की नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो जे पी पांडेय ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि उनकी नवाचार क्षमता और टीम वर्क को भी दर्शाती है ।
विजेता टीम में आशीष मौर्य – बी.टेक (कंप्यूटर साइंस), पुष्कर कांत मिश्रा – बी.टेक (कंप्यूटर साइंस – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा साइंस), सोनी गुप्ता – बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) , श्वेता यादव – बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) शामिल रहे ।
इस टीम का मार्गदर्शन विभाग की सहायक आचार्या डॉ. शान-ए-फातिमा द्वारा किया गया। उनके कुशल निर्देशन में टीम ने यह सफलता अर्जित की।
विश्वविद्यालय परिवार ने पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।