मौदहा (हमीरपुर)। कोतवाली मौदहा क्षेत्र की पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम गुरदाहा निवासी अनिल यादव पुत्र लल्लू यादव, जो जिला बदर होने के बावजूद गांव में रहकर गुंडागर्दी कर रहा था, उसे मुखबिर की सूचना पर दरोगा राजेश सिंह ने अपने सहयोगी संजय कुमार के साथ गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने जब से मौदहा कोतवाली का चार्ज संभाला है तब से पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है, वहीं आम जनता का पुलिस पर विश्वास भी लगातार बढ़ रहा है।
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।