जवान बेटे की मोबाइल चलाते समय हुई मौत से घर मचा कोहराम
महोबा । जिले की सरहद से सटे मध्य प्रदेश के थाना बारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम रामपुरा गांव में मोबाइल गेम खेलते समय एक युवक अचानक बेहोश हो गया, बाद मेें एसे जिला अस्पताल महोबा लाया गया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर में गमगीन माहौल बना हुआ है।
ग्राम रामपुर निवासी फूलचंद्र 28 पुत्र वृंधावन अपने कमरे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल महोबा ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फूलचंद्र ने हाल ही में एक सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था।
युवक की अचानक मौत से परिवार और पूरा गांव शोक में डूब गया। युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह किस गेम को खेल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि गेम ख्ेालते खेलते अचानक युवक के बेहोश होने और बाद मे उसकी मौत हो जाने के कारणांे का पता लगाने के लिए पुलिस भी डाॅक्टरों से संर्पक बनाए हुए है, लेकिन अभी तक डाॅक्टर कोई स्पष्ट जवाब नही दे पा रहे है।