महोबा । जनपद महोबा में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह एवं एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर व जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली मैदान जनपद बरेली से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2025.26 के प्रथम दिवस पर अतिथियों के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया।
शिक्षण सत्र के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय रहेलिया सहित कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्कूली छात्राओं ने गीत संगीत के साथ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विकास भवन सभागार में उपस्थित रहे। विकास भवन में शुरू हुआ लाइव टेलीकास्ट अधिकारियों के अलावा कर्मचारी व अन्य लोग भी देखते रहे।