सम्भल जिले को मिली एक और लालबत्ती 

0
168
चन्दौसी के विधायक गुलाब देवी बनी मंत्री
—————————
पूरे जिले में मिठाई बांटी,पटाखे छोडे,जुलूस निकाला गया
——————————
सम्भल। जिले में चन्दौसी विधानसभा से भाजपा की विधायक गुलाब देवी को एक बार फिर मंत्री पद दिया है जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर दौड गयी। जगह-जगह मिठाईयां बाॅंटी गयीं और सम्भल व चन्दौसी में जलूस भी निकाला गया। चन्दौसी की 56 वर्षीय गुलाब देवी का राजनीतिक सफर काफी पुराना है और वह इस बार चन्दौसी से चैथी बार भाजपा से विधायक बनीं और केसरिया फहरा दिया। गुलाब देवी चन्दौसी के मौहल्ला सुभाष रोड पर स्थित रायसत्ती में रहती हैं और चन्दौसी के एन के बी एम जी इंटर कालेज में प्रिंसीपल के रूप में कार्यरत रहंीं। इन्होंने राजनीति शास्त्र से एम0 ए0 की शिक्षा ग्रहण की है साथ ही बी0एड0 भी किया है। सबसे पहले वह वर्ष 1991 में चन्दौसी सीट से विधायक बनीं और उसके पश्चात वर्ष 1996 व 2002 में भाजपा से विधायक रहीं। और इस बार यानि 2017 में चैथी बार विधायक बनीं और भाजपा ने उन्हें मंत्री बना दिया। इससे पहले वह बाल पुष्टाहार विभाग की मंत्री भी रहीं। गुलाब देवी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से भी जुड़ी हुई हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here