चित्र परिचय 1 किसानों को संबोधित करते डीएम

0
62
सभी कृषक बन्धु तैयार कराए अपनी फार्मर रजिस्ट्री – जिलाधिकारी
कुशीनगर। किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रारंभ में उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ‌द्वारा पिछले माह में प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागों से प्राप्त निस्तारण आख्या पटल पर जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। इसके उपरांत कृषक बंधुओं द्वारा सदन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। कृषक पुरुषोत्तम दुबे ग्राम चक चिन्तामणि विकास खंड नै.नौ. द्वारा अवगत कराया गया कि सिंगहा माइनर रोड चौड़ी हो गई है, परन्तु पुलिया संकरी होने के के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संकेतक एवं सुरक्षा लगाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। कृषक महेंद्र मणि त्रिपाठी ने फार्मर रजिस्ट्री में नाम मिसमैच सम्बन्धी शिकायत की। कृषक सुप्रिय अशोक मालवीय, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने बरसात से पहले ड्रेनो कि सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शिकायत किए।
कृषक सिघासन यादव द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में आने वाली शिकायत दर्ज कराई गई और कृषक जवाहर शर्मा द्वारा धान गेहूं कि खरीद के अलावा अन्य फसलों कि खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले जाने कि अपील कि गई इसके इसके अलावा अन्य किसानो ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई, कृषक जगदीश मिश्रा द्वारा गर्मी के मौसम शुरु होने के उपरांत गांव में मच्छर से प्रभावित और साफ सफाई न होने से बीमारी फैलने कि शिकायत कि गई, ग्राम बलकुडिया समिति विकास खंड विशुनपुरा में समिति सप्ताह में सिर्फ बुधवार को ही खोले जाने कि शिकायत दर्ज कराई, कृषक वशिष्ट नारायण वरनवाल द्वारा बलियवा माइनर कि पटरी का खडंजा जो कच्चे ईट कराया गया है इसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियो से जांच कराने का निर्देश दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here