Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeSliderCSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार, हार्दिक ने बताई चौंकाने...

CSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार, हार्दिक ने बताई चौंकाने वाली वजह!

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुष्टि की है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। हार्दिक पिछले सीजन में खराब ओवर-रेट के कारण उन पर लगा एक मैच का प्रतिबंध पूरा करेंगे। पिछले सीजन हार्दिक पर यह बैन लगा था जो इस सीजन के पहले मैच पर लागू रहेगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुष्टि की है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, हार्दिक पांड्या पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।

सूर्यकुमार यादव रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या आईपीएल के पिछले संस्करण के अंतिम मैच में खराब ओवर-रेट के लिए उन पर लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध की अवधि पूरी करेंगे और उनकी अनुपस्थिति में सूर्या को एमआई की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

हार्दिक ने खुद की पुष्टि

हार्दिक ने बुधवार,19 मार्च को प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सूर्या उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।

“हार्दिक ने कहा, सूर्यकुमार यादव भारत के टी20 कप्तान हैं। इसलिए, सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मेरी अनुपस्थिति में उनका मुंबई टीम की अगुआई करना आदर्श है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे अलावा टीम में तीन कप्तान हैं। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह।

बता दें कि पिछले सीजन मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मुकाबले में ओवर-रेट के चलते बीसीसीआई से फटकार लगी थी। साथ ही हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था। यह बैन इस सीजन सीएसके के खिलाफ पहले मैच में लागू रहेगा।

LSG के हाथों मिली थी हार

मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया था। इस मैच में मुंबई को लखनऊ के हाथों 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसी मैच में ओवर- रेट के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन लगाया गया था।

GT से हार्दिक को किया ट्रेड

गौरतलब हो कि साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइंटन्स से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था और रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया। इसके चलते मुंबई के फैंस काफी नाराज हुई थे और हार्दिक को खूब ट्रोल किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular