सांसद के गांव पुत्रवधू को आर्शीवाद देने आए थे पूर्व मुख्यमंत्री
महोबा । हमीरपुर महोबा के सांसद के बेटे अमन राजपूत की शादी के बाद घर आई पुत्रवधू को आर्शीवाद देने सांसद के गांव कनकुआं पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सपाईयो ने जोरदार स्वागत किया। शादी समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम में सपा मुखिया ने कहा कि बुन्देलखंड में सबसे बड़ा बिजली का कारखाना हमने ललितपुर में लगाया था। और छोटे छोटे सोलर प्लांट लगना शुरू हो गए थे अगर ये सोलर प्लांट पूरे लगा देते तो बुन्देलखंड को 24 घ्ंाटे बिजली मिलती 2027 सरकार बनाइये बुन्देलखंड को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने पर किसानों को गरीबों को मुफ्त बिजली मिलेगी, कहा कि भाजपा सरकार ने जो महिलाओं के 500 रुपये छीने है सरकार आने पर महिलाओं का कई गुना पैसा बढाकर वापस किया जाएगा। उन्होने कहा कि बुन्देलखंड वासियों ने लोकसभा चुनाव में जो समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। इसके लिए वह बुन्देलखंड वासियों के प्रति आभार जताते है। उन्होने कहा कि भाजपा बिजली का निजीकरण करने जा रही है, जिस दिन बिजली निजी हाथों में चली जाएगी उस दिन कई गुना बिजली का बिल बढ जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारी किसानों गरीबों को लूट रहे है, उन्होने कहा कि प्रदेश के लोगों ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है। जाते समय कस्बा पनवाड़ी में भी सपाईयो ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया।