मजदूर पिता की बेटी पुलिस भर्ती परीक्षा में कामयाब गांव का नाम किया रोशन
महोबा । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया था। परिणाम जारी कर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पुलिस परीक्षा भर्ती में कामयाबी हासिल करके अपने मजदूर पिता का सहारा बनी, साथ ही युवती ने गांव का भी नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि परिणाम जारी होते ही विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम दिदवारा में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि इस गांव के एक गरीब मजदूर लखनलाल की बेटी भारती सिंह ने पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। गांव में जानकारी लेने पर पता चला कि पुलिस में चयनित लड़की गांव की पहली महिला सिपाही बनी है। जब इस संबंध में पिता लखनलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कड़ी मेहनत मजदूरी करके बेटी को पढ़ाकर बेटी के पुलिस बनने का सपना पूरा किया गया।
बेटी का पिता पुलिस भर्ती में बेटी को सफलता मिलने पर मन अत्यंत प्रसन्न है। चयनित सिपाही भारती सिंह नें कहा कि माता.पिता के आशीर्वाद एवं गुरुजनों द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन पर चलकर यह सफलता पाई है। आगे कहा कि यदि कोई भी अभ्यर्थी कड़ी मेहनत, पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ पढ़ाई करता है तो उसे निश्चित ही सफलता मिलती है।
गांव की निरूशुल्क लाइब्रेरी में किया अध्ययन
फाइनल परिणाम में चयनित भारती सिंह का कहना है कि पिता के श्रमिक होने के कारण पुस्तकों की अच्छी व्यवस्था न होने से ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी द्वारा पनवाड़ी में संचालित लाइब्रेरी ष्इंजीनियर चॉइस एजुकेयरष् में निःशुल्क अध्ययन करते हुए शांत एवं स्वच्छ माहौल में शिक्षा ग्रहण की जिसके परिणाम स्वरुप मेरा चयन यूपी पुलिस में हुआ है। बताया कि ब्लॉक प्रमुख अंजना श्री प्रकाश अनुरागी की इस पहल से खासी प्रभावित हुई, कि गांव स्तर पर लाइब्रेरी का संचालन कराया गया।