सीतापुर मे हुई विगत दिनों पत्रकार हत्या के विरुद्ध प्रेस क्लब ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

0
21

अम्बेडकरनगर।जिलाधिकारी महोदय कह रहे हैं की पत्रकार अगर शिकायत पत्र देता तो मैं जरूर कार्रवाई करता। अजब अधिकारी हैं गजब का दिमाग है लगाया। सीतापुर पत्रकार मर्डर केस के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकारो ने ज्ञान प्रकाश पाठक के मामले में आवाज उठाई कि जब हॉस्पिटल में अनियमितता की खबर लिखी गई थी तो करवाई हॉस्पिटल पर होनी चाहिए थी उल्टे खबर चलाने वाले पर मुकदमा दर्ज कर दिया। और जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त पत्रकार के कार्ड को रिनवल करने से रोक दिया। फिलहाल जिलाधिकारी ने बताया कि पत्रकार के ऊपर अगर मुकदमा दर्ज हो गया है तो मान्यता कार्ड रिनवल होने में बाधा उत्पन्न हो रही है। लेकिन पत्रकार द्वारा खबर चलाये जाने पर प्रशासन क्यों मामले को संज्ञान नहीं लिया इसपर वह कह बैठे की पत्रकार को शिकायत पत्र देना था इस प्रकार की बातें करके इन्होंने केवल गोल-गोल घुमा दिया। तो अब पत्रकार खबर लिखे वह शिकायत पत्र भी दे तब जाकर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे वाह जनपद के जिलाधिकारी…..

वैसे जितने मान्यता प्राप्त पत्रकारों का रिनिवल कर चुके है क्या उसमें से किसी पर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं है। महोदय एकबार फिर से दिखवा लीजिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here