जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों होलिका दहन/होली व रमजान माह को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना टाण्डा क्षेत्र/कस्बा में प्रमुख चौराहों व धार्मिक एवं संवेदनशील स्थानों/मार्गों आदि पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया व भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। और सुनिश्चित किया कि होलिका दहन, होली और रमजान माह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।भ्रमण/फ्लैग मार्च के दौरान जनपद अम्बेडकरनगर के ADM सदानन्द गुप्ता , ASP विशाल पाण्डेय, SDM टाण्डा डॉ शशि शेखर , क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी टाण्डा, थानाध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव,आदि अधिकारीगण भारी पुलिस बल एवं PAC बल के साथ मौजूद रहे।
होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये डीएम व एसपी ने टांडा नगर का किया भ्रमण
Also read