बीजेपी नेता की बिल्डिंग सील करने पर एडीए में अभद्रता व हंगामा का आरोप, भाजयुमो अध्यक्ष सहित 40 के खिलाफ केस दर्ज

0
24
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में बीजेपी नेताओं को हंगामा और अधिकारियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया। अभियंता की शिकायत पर युवा मोर्चा अध्यक्ष, क्षेत्रीय मंत्री समेत 40 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि प्रदर्शन करने आए बीजेपी नेताओं ने एडीए के अधिशासी अभियंता और सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। एडीए वीसी ने घटनाक्रम के जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी थी। इसके बाद केस दर्ज हुए हैं। एडीए ने बीजेपी नेता की अवैध बिल्डिंग पर सीलिंग कार्रवाई की थी, जिसे खुलवाने का दवाब बनाया जा रहा था। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके विरोध में सोमवार को ब्रजक्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक शर्मा उर्फ शैलू पंडित 40-50 कार्यकर्ताओं के साथ प्राधिकरण पहुंच गए थे।
आरोप है कि उन्होंने अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप सिंह से अभद्रता की। उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की गई। एडीए के गेट पर तालाबंदी कर कब्जा करने का प्रयास किया। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुनमौली ने बताया कि उस दिन वह लखनऊ में थीं। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया था। पुलिस के पहुंचने के बाद भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बमुश्किल मामला शांत करवाया। अधिशासी अभियंता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इस घटना के अगले दिन बीजेपी नेता मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एडीए उपाध्यक्ष एम अरुनमौली भी तड़का-भड़की हो गई। उन्होंने गेट पर अपनी कुर्सी डाल ली और बीजेपी नेताओं को प्रवेश नहीं करने दिया। वही बीजेपी नेता गौरव रजावत का कहना है कि वे कार्यकर्ताओं की समस्या के संबंध में बात करने गए थे। अगर वे दोषी हों तो पुलिस कार्रवाई करें। मारपीट और गालीगलौज के आरोप गलत हैं। हालांकि यहां देखने वाली बात यह है कि एडीए पर पूर्व में कई बार अवैध निर्माण कराने व अन्य आरोप लग चुके हैं परंतु तब कोई बीजेपी नेता सामने नहीं आया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here