फ्रीमैन्स ने आई पी एल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के ‘ऑफिशियल टूल्स पार्टनर’ के रूप में साझेदारी की

0
24
गोरखपुर – लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए मापने के टूल्स, हैंड टूल्स और पावर टूल्स में प्रसिद्ध ब्रांड फ्रीमैन्स को अपने ‘ऑफिशियल टूल्स पार्टनर’ के रूप में शामिल किया है। साहिल नायर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फ्रीमैन्स ने बताया कि, “क्रिकेट बारीकियों का खेल है, जहां सटीकता ही सब कुछ तय करती है। ठीक ऐसा ही कुछ हमारे व्यवसाय में होता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ साझेदारी हमें सटीकता, बेहतरीन परफोर्मेंस और उत्कृष्टता की निरंतर ऊंची उड़ान भरने का मौका देती है। हम लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सफर में साथ चलने के लिए बेहद उत्साहित हैं और साथ ही उम्मीद करते हैं कि यह एक शानदार आई पी एल सीजन होगा।”इस रोमांचक साझेदारी से दो बेहतरीन ब्रांड एक साथ जुड़ते है, जो सटीकता, बेहतरीन परफोर्मेंस और उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह चैंपियंस का समर्थन करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता मजबूत करने हेतु इस स्पॉन्सरशिप के तहत फ्रीमैन्स का लोगो लखनऊ सुपर जायंट्स के हेलमेट के पीछे बनाया गया है, जो साफ तौर पर दिखेगा।
विनय चोपड़ा, सीओओ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साझेदारी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, “हम फ्रीमैन्स को लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार में शामिल करके बेहद खुश हैं। उनकी सटीकता और गुणवत्ता की विरासत हमारे टीम के मूल्यों से पूरी तरह मेल खाती है। यह सहयोग हमारी साझा उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
फ्रीमैन्स, जो मापने के टूल्स, हैंड टूल्स और पावर टूल्स में एक जानामाना नाम है, यह पिछले सात दशकों से इस उद्योग में नंबर 1 पर है। सटीकता, मजबूती और इन्नोवेशन पर बना यह प्रतिष्ठित ब्रांड इस साझेदारी को देशभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस से जुड़ने का एक सुनहरा मौका समझता है।
एक तरफ जहां लखनऊ सुपर जायंट्स एक रोमांचक आई पी एल सीजन की तैयारी में है, वही दूसरी तरफ फ्रीमैन्स के साथ यह साझेदारी खेल और इन्नोवेशन को एक साथ लाने का वादा करती है, जिससे खेल में नई जान आने के साथ – साथ यह उत्कृष्टता का परचम लहराएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here