सम्भल ( बहजोई अवधनामा संभल आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाह कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और कुछ का वेतन रोकने का निर्णय लिया गया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई में हुई बैठक में बहजोई, पंवासा और रजपुरा के ब्लॉक लेखा प्रबंधकों को सुधार के निर्देश देते हुए अंतिम चेतावनी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में मौजूद रहें और गांव से बाहर न जाएं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।
जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं के लाभार्थियों को समय से शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों की सूची संबंधित एसडीएम को सौंपने के आदेश दिए। निष्क्रिय आंगनवाड़ियों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें हटाने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि टीकाकरण और डिलीवरी के बाद सभी आवश्यक प्रविष्टियां यू-विन पोर्टल पर समय से की जाएं।
जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इससे योजनाओं की प्रभावी निगरानी और सुधार की संभावनाओं पर कार्य किया जा सकेगा।
बैठक में सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, एसीएमओ डॉ. पंकज बिश्नोई, बीएसए, डीपीओ, संजीव राठौर, डॉ. संतोष कुमार, अरबाब मेहंदी, प्रवीन कुमार, अरशद रसूल, मनु तेवतिया, निसार खान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read