आई सी सी चैंपियन्स ट्रॉफी -2025के पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत से खिलाडियों और खेल प्रेमियों के बीच खुशियों का माहौल है। बुधवार को ग्रामीण अंचल से नगर तक आयोजित खेल की सभी छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में भारत की शानदार जीत चर्चा में रही।
डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।
कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी डा अब्दुल हमीद, उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद,मो मुशर्रफ ,नेशनल एथलीट संजय तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह, राजबहादुर पाल, कौशलेंद्र सिंह आदि ने भारतीय टीम की शानदार सफलता पर हर्ष जताया है।