ललितपुर। जिले में मेडीकल कॉलेज में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपा है। शिकायती पत्र में बताया कि जिले के मेडीकल कॉलेज के महिला अस्पताल में स्थित प्रसव विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बताया कि पूरे अस्पताल में संक्रमण की तरह फैले भ्रष्टाचार के चलते आमजन के जीवन से खिलाबाड़ हो रहा है। बताया कि 1 मार्च को शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा में रहने वाली प्रसूता की मौत भी इसी लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते हुयी है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की सेवानिवृत्त न्यायाधीश से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलायी जाये, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।
स्नातक विधायक प्रतिनिधि ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Also read