रामसेवक दिवाकर विकास खंड बार के अध्यक्ष एवं संतोष कुशवाहा बने महामंत्री

0
30
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बार इकाई का चुनाव संपन्न
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की विकासखंड बार इकाई का गठन विगत दिवस बार के स्थानीय एपेक्स कान्वेंट स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने की। आज संगठन के विकास खंड बार के सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग करते हुए सर्वसम्मति से रामसेवक दिवाकर को ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया. डॉ  विकास जैन  बानपुर उपाध्यक्ष, संतोष कुशवाहा महामंत्री राजेन्द्र कुशवाहा मंत्री एवं खुशीलाल झा कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा आज हमने अपने जनपद के पांच विकासखंड की इकाइयों का गठन पूर्ण कर लिया है। उसके उपरांत केवल महरौनी विकासखंड की इकाई का गठन शेष है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा जनपद का कोई भी विद्यालय संगठन की सदस्यता से अछूता नहीं रहेगा. उन्होंने कहा विद्यालयों की समस्याओं से निपटने के लिए संगठन की मजबूती हमारी प्राथमिकता है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू राजपूत ने कहा वर्तमान संगठन विद्यालयों की हक की लड़ाई लडऩे एवं उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम कर रहा है। संगठन के महामंत्री ध्रुव साहू ने कहा हमने जनपद स्तर पर संगठन को पहचान दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा संगठन के एक-एक पदाधिकारी एवं सदस्य का दायित्व है कि संगठन को मजबूत करने का काम करें। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव महामंत्री ध्रुव साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू राजपूत कनिष्ठ उपाध्यक्ष मु0 वसीम खजुरिया मंत्री विवेक तिवारी, विकासखंड बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामसेवक दिवाकर, महामंत्री संतोष कुशवाहा, उपाध्यक्ष डॉ विकास जैन बानपुर, राजेन्द्र कुशवाहा मंत्री एवं श्री खुशीलाल झा कोषाध्यक्ष के अलावा भानु प्रताप सिंह रमेश यादव राम गोविंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here