22.75 करोड़ की लागत से हाटा क्षेत्र में कई सड़के होगी चौड़ीकरण

0
32
हाटा, कुशीनगर। हाटा विधायक मोहन वर्मा के लगातार प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। हर गली गलियारों में सड़कों की जाल बिछ रही है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को लिंक रोड से जोड़ने के साथ सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
हाटा क्षेत्र की जनता के लिए फिर एक बाद खुशखबरी है। बजट सत्र के दौरान देवतहा, महुआरी, देवतहा, पेन्टेड  पड़री, जगदीशपुर बनचरा देवी मंदिर होते हुए करजहा घाट तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग को विधायक मोहन वर्मा ने सदन में उठाया। जिसकी शासन से वित्तिय स्वीकृति मिल गई है। रूपये 22 करोड़ 75 लाख की लागत से सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य होगा। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि निश्चित ही सड़क के निर्माण होने से कई गांव की जनता लाभान्वित होगी और सुगम यातायात होगा। मैं अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मुख्यमंत्री को, जिनके आशीर्वाद से हाटा विधानसभा क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here