Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLatest6 वर्षों के बाद सीआईडी सीरियल फिर से छोटे पर्दे पर लौटा,...

6 वर्षों के बाद सीआईडी सीरियल फिर से छोटे पर्दे पर लौटा, शहर के अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने बताया कि रोल के लिए फिटनेस पर किया विशेष फोकस

देवरिया। सीआईडी, एक ऐसा धारावाहिक जिसके किरदारों के नाम आज हर किसी की जुबां पर हैं, इस फेमस सीरियल ने एक लंबे अरसे तक लोगों का मनोरंजन किया। अब पब्लिक डिमांड पर 6 वर्षों बाद इसकी छोटे पर्दे पर वापसी हुई है। इसी सीरियल में सचिन का कैरेक्टर भी लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसे निभाया है जाने-माने अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने, जो कि फिर एक बार ये दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ऋषिकेश कहते हैं कि ये एक ऐसा धारावाहिक है, जिसे सब फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं। अपने सचिन के किरदार को लेकर उनका कहना है कि ये लोगों के दिलों के बेहद करीब है, सीरियल में उनकी वापसी से फैन्स काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रेंडिंग शोज में सीआईडी एक बार िफर अपनी छाप छोड़ रहा है।

अब सीआईडी नेटफ्लिक्स पर भी प्रसारित हो रहा है। देवरिया, गोरखपुर में भटनी जंक्शन के समीप स्थित ग्राम पाडरी बाजार में उनका पैतृक निवास है।ऋषिकेश बताते हैं कि 6 वर्षों के अंतराल में उन्होंने कई फेमस धारावाहिक किए, लीड रोल भी अदा किए। इनमें पोरस, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेकाबू, तेरी मेरी डोरियां किया। शोज की डिमांड को देखते हुए उन्होंने वेट गेन कर लिया था लेकिन सचिन के कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए उन्हें फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वे रोज करीब 30 से 35 किमी चले, डाइट पर भी विशेष ध्यान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular