गोरखपुर । गीडा स्थित बुद्धा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी में परिसर में शनिवार साय 4 बजे से बुद्धा टाॅक-शो में शून्य से शिखर तक की यात्रा का आयोजन किया गया है। टाॅक-शो हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ तिवारी , एस्प्रा ग्रुप के चेयरमैन अतुल सर्राफ टाक शो भाग लेंगे। टाॅक-शो में गणमान्य लोगों द्वारा संधर्षमयी जीवन यात्रा के प्रत्येक पहलूओं से अवगत कराया जायेगा। बीआईटी के छात्रों द्वारा उन प्रश्नों को पूछा जायेगा जिनके उत्तर में गणमान्यजनों की सफलता की कहानी समायी है। गणमान्यजनों के संबोधन के द्वारा उपस्थित जनमानस को मार्गदर्शन व सफलता प्राप्ति के सूत्र भी प्रदान किया जायेगा।
टाॅक-शो के प्रारम्भ से पूर्व गणमान्यजनों के जीवन पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म की प्रस्तुति की जायेगी ताकि डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से छात्र व उपस्थित जनमानस को प्रेरणा प्राप्त हो सके। कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के सचिव डा. रजत अग्रवाल ने कहा कि टाक शो में भाग लेने वाले हम सबके प्रेरणा के श्रोत हैं। संघर्ष व कार्यशैली छात्रों व जनमानस के लिए अनुकरणीय है ये हमारे आदर्श हैं जिनसे हमें जीवन पयन्र्त बहुत कुछ सीखने को प्राप्त होता है।
Also read