गोरखपुर । सहजनवा ब्लाक के दक्षिणांचल में स्थित बुदहट ग्राम पंचायत में नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का शुक्रवार को हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने कहा कि पंचायत सचिवालय का लोकार्पण के बाद गांव की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे अब होने लगेगा। केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले पूजा अर्चना के साथ पंचायत सचिवालय का लोकार्पण राज्यपाल के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को गांव में ही सारी सुविधाएं मिलने लगेगी। कार्यक्रम का संचालन उमेश धर द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में ग्राम प्रधान संजय शुक्ल एडवोकेट ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ग्राम पचायत अधिकारी सुषमा चौबे, ग्राम प्रधान संजय शुक्ला एडवोकेट , संजयन त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, राघवेंद्र दूबे, सचिव प्रतिमा सिंह, बीडीओ सहजनवा सत्यकाम तोमर, उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता, एपीओ अवधेश वर्मा, थानाध्यक्ष महेश चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Also read