एनएस पब्लिक स्कूल मे मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

0
15
कुदरहा, बस्ती: कुदरहा ब्लाक के छेडिया में स्थित एनएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को संस्थापक ओमप्रकाश यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के एडवोकेट महेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक डा स्वामी नाथ यादव और सुरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांधा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट के एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगिण विकास में बेहद जरूरी है। पढ़ाई के साथ सस्कृतिक कार्यक्रम नितांत आवश्यक है। यहां शिक्षा के साथ साथ बच्चो मे संस्कार भी दिख रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक डा स्वामी नाथ यादव ने कहा कि द्वाबा क्षेत्र के बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा नही मिल पा रहा था। जो अब कम खर्च में सुलभता से मिल रहा है। बच्चों की प्रतिभा व उत्साह देख ऐसा लग रहा है कि एक दिन क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
विद्यालय के छात्र प्रिंस यादव, पुष्कर, आदर्श, राजमंगल, अर्पित, अंकित, संदीप, अंश, आयुष, सृष्टि दुबे, पल्लवी व खुशबू द्वारा लगाए गए प्रर्दशनी के स्टालो का अतिथि ने अवलोकन कर बच्चो का उत्साह बढ़ाया।
बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बालगीत, पर्यावरण गीत, होली गीत सहित तमाम मनमोहन नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक शिवेश सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा दुबे व अवनीश वर्मा मे किया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापिका दीपिका श्रीवास्तव, निवेदिता विश्वकर्मा, रोशन यादव, रामप्रकाश सिंह, झिनकान चौधरी, अनिल तिवारी सहिद तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here