ललितपुर। मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर पतरुआ धाम पर पर सुबह बड़े ही विधि विधान से व गाजे बाजे के साथ भगवान भोलेशंकर का अभिषेक, हवन पूजन किया गया। श्रीसिंह वाहिनी माता मन्दिर पतरुआ धाम से डीजे की धुन पर व ढोलो की थापों पर भगवान भोलेशंकर की गाजे बाजे के साथ भव्य बरात निकाली गई। बरात में भगवान भोलेशंकर के स्वरूप में सजे नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के पार्षद विवेक दरोनियां बने हुये थे, घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे जो आकर्षण के केंद्र रहे। शिव के भक्त अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे और डीजे की धुनों पर भगवान भोलेशंकर और उनकी टीम के कलाकार नृत्य करते हुये चल रहे थे। साथ में भोलेबाबा के सभी भक्त चारो तरफ बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे लगाकर नाचते चल रहे थे। नागिन पार्टी भी नृत्य करती हुई चल रही थी। भगवान भोलेशंकर की भव्य बरात के साथ में नेहरू नगर चौकी इंचार्ज अंकित कौशिक अपने भारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे। मोहल्ले में बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ भगवान भोलेशंकर का जगह जगह तिलक लगाकर, माला पहनाकर, आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
साथ में भोलेशंकर की बरात में चल रहे सभी भोले भक्तों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद नेहरू नगर मेन मार्केट की गली नम्बर दो में भूपेश यादव के घर के पास स्थित भगवान भोलेशंकर के मन्दिर पर, रेल्वे क्वाटर के पास सरला बिहार कालौनी में स्थित जय बाबा श्री अमरनाथ मन्दिर पर, मां कात्यायनी माता मन्दिर पर, झिब्बू की दुकान के पास शिव मन्दिर पर भोलेशंकर की पूरी बारात का भव्य स्वागत किया गया। शिव भक्तों ने भगवान भोलेशंकर के प्रिय प्रसाद भांग को ग्रहण कर सच्ची श्रद्धा प्रस्तुत की। भगवान भोलेशंकर की बारात श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर पतरुआ धाम से शुरू होकर प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये। रेल्वे नये पुल के पास से होते हुये, रेल्वे क्वाटर से होते हुये, सरला बिहार कालोनी के पास जय बाबा श्री अमरनाथ मन्दिर पर होते हुये, हड्डी मील रोड होते हुये, मां कात्यायनी माता मन्दिर पर होते हुये, झिब्बू की दुकान के पास शिव मन्दिर पर होते हुये, श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर पतरुआ धाम पर वापस आकर समाप्त हुई फिर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेशंकर की बरात में मोहल्ले के सभी शिव भक्तों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।