हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा शिवालय
शिव और शक्ति के पूजन अर्चन वन्दन करने के लिए बीती रात एक बजे से ही फरेन्दा तहसील क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों पर शिव भक्तों के आस्था विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों द्वारा विभिन्न पूजन सामग्रियों से षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन वन्दन कर हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया गया। जिसको लेकर फरेन्दा तहसील के बऊरहवा बाबा शिव मंदिर गोपालपुर, लेजार महादेव के शिव मंदिर उपनगर आनंद नगर के मील कॉलोनी, अंबेडकर तिराहा, विष्णु मंदिर, तहसील परिसर एवं वार्ड नंबर एक रतनपुर खुर्द में स्थित शिव मंदिर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में देर रात से शिवभक्तों की हुजुम उमड़ पड़ी । शिवभक्तों ने वेल पत्र धतूरा,फांग,दूध,तिल, अक्षत, गंगा जल,कड़ुआ तेल, गन्ना,बेर,घी,मधु मीठा फल, दही,सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर मनोवांछित फल प्राप्ति को लेकर जलाभिषेक किया। क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों पर रूद्राभिषेक,अखंड रामायण,हरिकिर्तन, भण्डारा,का भी आयोजन लोगों के द्वारा किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव का त्यौहार है। इस दिन पुरुषों की तुलना में महिलाएं व क्वारी कन्याएं विभिन्न मनोरथों को पूर्ण करने को लेकर व्रत- उपवास रखती है। महाशिवरात्रि पर्व पर तीन पहर पूजा किया जाता। इस पर्व पर रात्रि जागरण का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था सभी शिव मंदिरों पर रही फरेंदा कोतवाल प्रशांत पाठक सभी शिव मंदिरों पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर सुरक्षा की देखरेख करते रहे।
Also read