11हज़ार दम्पति ले रहे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जाँच शुरू

0
32

अंबेडकरनगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले अपात्र दंपती के लिए बुरी खबर है। उनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा, दूसरे को निधि वापस करनी होगी। फैमली आईडी से सत्यापन में करीब 11 हजार ऐसे दंपती मिले हैं, जो योजना का लाभ ले रहे हैं। कृषि विभाग ने इनके सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। इसके बाद इनसे वसूली की कार्रवाई होगी।जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए तीन लाख 90 हजार लाभार्थी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए खेत के अभिलेख के साथ जनसेवा केंद्र से आवेदन करना होता है। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्विनी सिंह ने बताया कि विभागीय नियमानुसार पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति-पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। इन सभी का विभागीय स्तर पर सत्यापन कराने के लिए टीमों को गठन कर दिया गया हैं। टीमों को जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद वसूली की कार्रवाई होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here