अभियान चलाकर भरी जायेंगी पोलिटेक्निक की 525 सीटें

0
22

अंबेडकरनगर युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से पॉलीटेक्निक चलो अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कराना है। इसको लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक की 525 सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर टीमें बनाई गईं हैं, जो स्कूल व कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगी।डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को http://jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन सौ रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए दो सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। समूह ए, बी व सी के लिए हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।दो वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (लेटरल इंट्री) में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान, व्यावसायिक प्राविधिक विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। हाईस्कूल के साथ दो वर्ष आईटीआई या इंटरमीडिएट के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के-1 से के-8 तक आवेदन कर सकते हैं। एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए स्नातक या अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। ग्रुप एल के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव, बीएससी में भौतिक विज्ञान अथवा रसायन विज्ञान, बीई, बीटेक के साथ दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज ने बताया कि प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर समितियां बनाई गई हैं, जिन्हें तहसील व ब्लॉक आवंटित कर इंटर कॉलेजों में व्यापक प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बच्चों को पॉलीटेक्निक में मिलने वाली शिक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। अकबरपुर में प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश क्षमता 300 व राजकीय पॉलीटेक्निक बैजपुर भीटी में 225 की प्रवेश क्षमता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here