Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeवार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट योगदान देने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी  ने किया पुरस्कृत
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकास क्षेत्र के बयारा काजी स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी बच्चों व उत्कृष्ट योगदान देने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि विद्यालयों में तमाम बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से निश्चित ही बच्चों का उत्साह बढ़ेगा तथा प्रतिस्पर्धा के लिए भी बच्चे तैयार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य पर ध्यान दे।  कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व  स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । विद्यालय की बालिकाओ ने नृत्य व डांस प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एआरपी मुश्ताक अहमद, अरविंद कुमार, तिलक राम, तारिक मुस्तफा, अहमद सईद, जगदेव जायसवाल ग्राम प्रधान ,परवेज आलम, संजय दत्त ,अलाउद्दीन, सुमन देवी, साजिया उस्मानी, हरेंद्र, सुरजीत कुमार, दिलीप कुमार भारती, रिजवान अहमद, मिथिलेश, इंसाफ अली, अब्दुल रहमान अंसारी, मोहम्मद शमी आदि लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular