जिलाधिकारी ने किया नीति आयोग एवं सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा

0
15
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में नीति आयोग एवं सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा नीति आयोग में चिन्हित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल व  अन्य विन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था, बाला पेन्टिंग, फर्नीचर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नीति आयोग योजना के अन्तर्गत क्रिटिकल गैप के अर्न्तगत जो भी निर्माण एजेंसी कार्य कर रही है उसे गुणवत्ता पूर्ण व समय से पूर्ण कराये। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र जो बन रहे है वह विद्यालय के नदीक ही उसका निर्माण कराये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया हर घर जल योजनान्तर्गत सभी घरों को कनेक्शन से आच्छादित करने का निर्देश दिया। कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों का पंजीकरण कराकर प्रगति लाये। कौशल विकास योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में युवाओ का प्रशिक्षण पूर्ण कराये। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियेां का गोल्डेन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। वाररूम एवं रेफरल रूम में रजिस्टर रहना चाहिए। टीवी के मरीजों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण कराये। एक्स-रे, नैट जांच में प्रगति लाये। सैम-मैम बच्चों का चिन्हांकन कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी टीकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीआरडीए नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस.यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवन लाल, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here