गूगल से तलाशते हुए ʺमंगलगढ़ फोर्ट हेरीटेजʺ पहुंचे इटली के सैलानी

0
20
चरखारी वाकई एक सुन्दर और देखने योग्य स्थल है
महोबा । मंगल फोर्ट हेरीटेज पूरी तरह से तैयार होने वाला है, और प्रारम्भ होने के अंतिम पायदान पर है लेकिन इसकी शोहरत देश विदेश में गूगल के माध्यम से फैल रही है और गूगल के जरिए ही इटली की दम्पत्ति मंगलगढ़ फोर्ट हेरीटेज देखने पहुंचे। नैसर्गिक सुन्दरता से तैयार हो रहे हेरीटेज की तारीफ करते हुए। भविष्य में होने वाले टूर में मंगलगढ़ फोर्ट हेरीटेज में ठहरने की इच्छा जतायी है।
पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत द्वारा 16वीं शताब्दी में निर्मित ओल्ड पैलेस को हेरीटेज होटल के लिए राजघाराने से क्रय किया, और विगत करीब 7 से 8 वर्ष से पुराने महल को राजस्थानीय हेरीटेज मॉडल पर तैयार किया जा रहा है, और हेरीटेज होटल की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। सोशल मीडिया और गूगल पर चरखारी की तश्वीरें और हेरीटेज होटल की वायरल तश्वीरों को देखते हुए इटली के सैलानी चरखारी पहुंचे जहां उन्होंने चरखारी के प्रमुख धार्मिक स्थलों, तालाबों काे निहारा साथ ही हेरीटेज होटल पहुंचे। मंगलगढ़ फोर्ट हेरीटेज में पहुंचे सैलानियों का स्वागत विधायक प्रतिनधि उदित राजपूत ने किया तथा पत्रकारों से बात करते हुए विदेशी सैलानी टोनिया सिलवस्तीनी और नावेल सिलवस्तीनी ने चरखारी में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को स्वीकारा। इटालियन सैलानी सिलवस्तीनी ने बताया कि वह एक सप्ताह भ्रमण पर भारत आए हुए हैं और इस दौरान खजुराहो, महोबा के पर्यटन स्थलों को देखा है। उन्होंने गूगल पर चरखारी व मंगलगढ़ फोर्ट हेरीटेज को देखा तथा कहा कि चरखारी के नैसर्गिक सुन्दरता उन्हें खींचकर लायी है। सिलवस्तीनी ने कहा कि चरखारी वाकई एक सुन्दर और देखने योग्य स्थल है और भविष्य में जब भी इण्डिया भ्रमण पर आएंगे वह चरखारी आकर हैरीटेज में रूकने की इच्छा रखते हैं। चरखारी जैसे छोटे कस्बे में एक बड़े स्तर के हैरीटेज की स्थापना कराए जाने पर उन्होंने स्वामियों की सराहना की और चरखारी को भविष्य का प्रमुख ग्रामीण पर्यटन स्थल बताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here