पूरी संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें

0
22
जिले में 24 फरवरी से 12 मार्च तक संचालित होगी बोर्ड परीक्षा, 37310 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा के लिए 7 जोनल, 15 सेक्टर और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
हाईस्कूल व इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा हेतु डीएम ने ली बैठक

ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक जीआईसी में आयोजित की गई। परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए डीआईओएस ओपी सिंह ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं में 24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 49 परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में  आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 37310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसमें हाईस्कूल के 19875 और इंटरमीडिएट के 17435 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इसके अलावा जनपद स्तर पर 6 सचल दलों का गठन भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलबिहीन संपन्न कराना सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रश्नपत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर वितरण कराने, परीक्षा के दौरान सतत मॉनिटरिंग करने एवं अपनी डयूटी के अनुसार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने आदि के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान दिये गये निर्देशों का अक्षर: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कही पर भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे, इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण अवश्य कर ले। सुरक्षा कर्मियों के अलावा शस्त्र केंद्रों पर अंदर ले जाना वर्जित है, परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित सम्पन्न कराने एवं शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करायी गयी है। किसी भी दशा में कोई समस्या अथवा अराजक तत्वों के कारण कोई व्यवधान आने पर शक्ति से निपटने के लिए व्यवस्था की गयी है। एडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि हमे हर स्तर पर पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है किसी भी दशा में निर्धारित डयूटी अथवा नियमों के इतर कार्य नही करना है। उन्होंने कहा कि चूकि बोर्ड परीक्षा में स्थानीय लोगो के बच्चें ही परीक्षा में सम्मिलित होते है। अतएव इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि किसी भी स्तर पर परीक्षा की सुचिता संदिग्ध नही होनी चाहिए। सभी को अपनी डयूटी का कड़ाई से निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केन्द्र व्यवस्थापक एवं  बोर्ड परीक्षा में लगे सभी अधिकारीगण बोर्ड द्वारा परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जो निर्देशिका दी गई है उसमें क्या करें क्या ना करें उसका अच्छी तरह से अध्ययन अवश्य करें ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो। बैठक में एएसपी अनिल कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य जीआईसी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here