कोतवाल के रात्रि गश्त से अपराधियों एवं आवारा लोगों के हौसले नतमस्तक
मौदहा हमीरपुर । मौदहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह द्वारा रोज रात्रि 10 बजे के बाद के गश्त से अपराधियों एवं आवारा घूमने वालों पर जो नकेल कसी है उससे आम जनमानस में खुशी है वहीं कोतवाली क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो लड़के मां बाप के कहने पर जल्दी घर नही आते थे अब वह प्रभारी निरीक्षक के भय से समय से घर आजातें है यही कारण है कि प्रभारी निरीक्षक के अच्छे कार्यों से आम जनमानस में अमन चैन व्याप्त है। लोगों ने अपेक्षा की है कि प्रभारी निरीक्षक इसी प्रकार सख्त रहे। मौदहा कोतवाल के रात्रि गशत से अपराधियों एवं आवारा लोगों के हौसले नतमस्तक हुए।
Also read