शोहरतगढ़ व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने डीएम के समक्ष रखी मांग, अतिक्रमण विद्युत् समेत नगर की कई समस्याएं

0
30
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को संबोधित जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं को रखा था। बैठक में शोहरतगढ़ नगर की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल एवं महामंत्री मनोज गुप्ता आदि ने लिखा था कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ एन०एच०-730 मुख्य मार्ग पुलिस बूथ से पुराना तहसील, पुलिस बूथ से स्टेट बैंक, पुलिस बूथ से राम जानकी मंदिर, गड़ाकूल तथा पुलिस बूथ पर प्राइवेट वाहन चालक ई-रिक्शा, ठेला एवं स्थाई/अस्थाई दुकानदार के द्वारा पूरे सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आवागमन घंटो-घंटो बाधित रहता है तथा बूथ से पूरब एन०एच० द्वारा अप्रोच बनाया गया है, जिस पर प्रत्येक दिन ठेला वालों द्वारा अतिक्रमण करके बाधित रखा जाता है जिस कारण आम नागरिकों को बहुत ही समस्या होती है। जिसका संज्ञान लेते हुए रविवार को एसडीएम राहुल सिंह ने जेसीबी की कार्यवाही की हैं।
साथ ही शोहरतगढ़ व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग एवं नेम प्लेट बोर्ड को लेकर भी शिकायत की है। लिखा कि,- विद्युत विभाग द्वारा कुछ महीने पहले नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र छतहरा से गड़ाकुल तक 11000 केवी की नई लाइन तत्कालीन जेई और अधिशासी अभियंता द्वारा बनवाया गया है जिसमें पोल नया है और तार पुराना लाइन को शिफ्ट कर दिया गया है और सेफ्टी जाली भी नहीं लगाई गई है जिससे आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। जबकि स्टीमेट के हिसाब से पोल के साथ तार भी नया व सेफ्टी जाली होती है लेकिन उन्हीं पुराने तारों पर सप्लाई बहाल कर दी गई है। आगे उन्होंने अभी लिखा कि इस विषय पर क्षेत्रीय जेई से जानकारी चाही गई, कि किस योजना से नई लाइन बनाई गई है तो वह बताने में असमर्थ दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने शोहरतगढ़ बायपास मार्ग डाकखाना के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नेम प्लेट बोर्ड सड़क क्रॉस करके लगाया गया है जो आंधी तूफान में जर्जर हो गया है और एक तरफ झुक गया है जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
मामले की जानकारी को लेकर जब व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में व्यापारियों के हित को लेकर कई मुद्दों को रखा गया था जिसमें नगर पंचायत में खुले में बिक रहे मीट मांस के संदर्भ में भी शिकायत की गयी थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीते 30 जनवरी 2025 को नगर पंचायत सभागार में शोहरतगढ़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम राहुल सिंह के साथ खुले में बिक रहे मीट (मांस) की दुकानों को लेकर बैठक की थी। मामले की सुनवाई को लिकर एसडीएम राहुल सिंह ने बताया था कि मीट की दुकानों के लिए मीट मंडी नगर पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा है। दो सप्ताह के अंदर मीट व्यवसाईयों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। बावजूद दुकान शिफ्टिंग की कहानी अधर में लटकी हुई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here