अंबेडकरनगर आगामी 22 से 24 फरवरी तक राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर अंबेडकरनगर महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसमें देश व प्रदेश के कई कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति देंगे। तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर रूपरेखा तैयार की।एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता ने प्रस्तावित रूप रेखा व प्रत्येक विभाग को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों की जानकारी प्रदान की। डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों को तत्काल महोत्सव की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। बच्चों के लिए झूले, खान-पान के स्टाॅल, लोकल स्टाॅल, बच्चों के कार्यक्रम, मिनी मैराथन व अन्य कार्यक्रमों की बेहतर ढंग से तैयारी करें। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच उपलब्ध कराया जाए।बॉलीवुड नाइट, भोजपुरी नाइट के लिए कलाकारों का चयन समय से कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के साथ ओडीओपी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ. राजकुमार, डीएफओ डॉ. उमेश तिवारी, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी के अलावा सभी एसडीएम, बीडीओ व अन्य लोग मौजूद रहे।





