रामकोला चीनी मिल ने 4 फरवरी तक गन्ना मूल्य भुगतान भेजा

0
16
रामकोला, कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल, रामकोला ने जनपद में गन्ना मूल्य भुगतान में अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। मिल ने वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 29 जनवरी से 04 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का 14 करोड़ 49 लाख रुपए का भुगतान किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया है। उक्त आशय की जानकारी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि किसानों का हित मिल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों से आग्रह किया कि वे ताजा, साफ-सुथरा गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें, जिससे उनकी गन्ना आपूर्ति की गुणवत्ता बनी रहे और भविष्य में बेसिक कोटा बढ़ने का लाभ मिल सके। वसंत कालीन गन्ने की बुआई पर विशेष जोर देते हुए मिल प्रबंधन ने आगामी वसंत कालीन गन्ना बुआई को ध्यान में रखते हुए किसानों से गन्ने की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों CO-118, CO 15023, COLK 14201, COLK94184 प्रजातियों की बुआई की अपील की। इसके अतिरिक्त, गन्ने की फसल को रोगों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान पर उपलब्ध ट्राइकोडर्मा का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय भी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here