डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।आर आर पी जी कालेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह, जिला युवा कार्यक्रम परामर्श दात्री समिति के सदस्य इंजीनियर लालमणि कश्यप,उप क्रीड़ा अधिकारी मो मुशर्रफ, शमीम अहमद और दिनेश मणि ओझा ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम मोoइबरार,द्वितीय रोहित चौहान तृतीय सूबेदार रहे । कुश्ती बालक वर्ग में प्रथम दिलशाद , द्वितीय विनय यादव, तृतीय कुलदीप बालिका वर्ग में स्लो साइक्लिंग रेस में प्रथम रोशनी पठान द्वितीय पायल तृतीय आंशिक मिश्रा रही। बैडमिंटन प्रथम आयुषी यादव, द्वितीय तैयबा खातून, तृतीय ब्राह्मणी रही।
प्रतियोगिता में सम्मानित कोच प्रेम चंद यादव,श्री चंद्रपाल यादव, डॉ एस पी सिंह , संगम मौर्य ,कीर्तिपाल सिंह का निर्णायक के रूप में सहारनीय योगदान रहा और कोचों ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
एकल विधा प्रतियोगिता का समापन मोo मुशर्रफ जिला उपक्रीडा अधिकारी ने किया । उन्होंने कहा की खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे खेलते हैं।“खेल एक समर्पण और मेहनत का परिणाम है, और उसका फल आपके प्रयासों का परिणाम होता है।” “खेल का महत्वपूर्ण होना उसकी महत्वपूर्णता के कारण है, न कि उसके परिणाम के कारण।”कल सामूहिक विधा के खेल कराए जाएंगे। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है।। मौके पर श्री पवन कुमार वर्मा अधिशासी अधिकारी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान,श्री रघुवेंद्र प्रताप सिंह,आकाश गुप्ता और अभय शर्मा पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक नेहरू युवा केंद्र, सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।
Also read