मुबारकपुर/आजमगढ़। रेशमी नगरी मुबारकपुर नगरपालिका से समीप सटा ग्राम चक सिकटी के इस्लामपुर में नाला जाम बजबजाती गंदी नाली के पानी से घरों से निकलना दुभर हुआ है। बदहाल स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक मौन ग्रामीण हर जगह दौड़कर हुए निराश मोहल्ले वासियों ने खुद सफाई का बीड़ा उठाया !
आपको बताते चलें कि मुबारकपुर नगरपालिका के समीप स्थित ग्राम चक सिकटी के इस्लामपुर में कई महीनो से जाम नाली होने के कारण लोगों के घरों का पानी घर में ही रह जाता था जिसके कारण बजबजाती गंदी नाली के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा लोगों को सता रहा है ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय तक गुहार लगाई मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकालने के कारण इकट्ठा हो कर ग्रामीणों ने घर घर चंदा कर नाले की सफाई हेतु फावड़ा लेकर नाले में कूद पड़े और सफाई अभियान शुरू कर दिया और साथ ही साथ ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाई दिया इस सफाई अभियान में समस्त ग्राम वासियों के सराहनीय कार्य को सराहा जा रहा है वह है मुबारकपुर नगर वासियों में इस जघन्य सफाई कार्य की चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also read