लखनऊ। दिनांक 11 फरवरी 2025 को आयुष डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन (ADWA) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्गीय हकीम अजमल खान साहब के जन्मदिन को वर्ल्ड यूनानी डे के रूप में मनाया गया। जिसमें ADWA द्वारा लखनऊ के तीन सिनियर एवं प्रतिष्ठित यूनानी चिकित्सको डॉ. अहमद बशीर अल्वी, डॉ. एम. ए. जेड. लारी एवं डॉ. यासमीन हाशमी को हकीम अजमल खान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
*यूनानी पद्धति को आधुनिक रूप देने के लिए हकीम अजमल खां को किया याद*
इस मौके पर ADWA के जनरल सेक्रेटरी/संस्थापक डॉ.एम.एच. उसमानी ने बताया कि सभी सम्मानित चिकित्सको ने ADWA की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐसी संस्था है जो समाज की सेवा कर रहे यूनानी चिकित्सको को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाती है। हम सभी यूनानी चिकित्सक सदैव ADWA के साथ है एवं कभी हमारी सेवाओं की जरुरत पड़ेगी तो हम सब हमेशा इसके लिए तैयार है और इस मौके पर ADWA की सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Also read