सम्भल(बहजोई) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 फरवरी 2025 को सेफर इन्टरनेट डे (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) मनाया जा रहा है, ताकि आम जनमानस, खासकर बज्चों, महिलायों और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग हेतु जागरुकता बढ़ाई जा सके। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए विभिन्न इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी रणनीतियों के बारे में शिक्षित करना है। जिसके क्रम में आज जिला सूचना विज्ञान केंद्र संभल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा तथा जनपद के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री प्रभात मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संभल द्वारा आजकल हो रहे साइबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, मैलवेयर, KYC फ्रॉड, पार्सल फ्रॉड, ईकॉमर्स फ्रॉड, आइडेंटिटी थेफ्ट इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई तथा इन साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाय इस पर चर्चा की गई।
इन्टरनेट डे सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया
Also read